बगोदर प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब है. इससे लगातार दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. एक दशक पूर्व से अधिक बनी सड़कों की स्थिति अब पैदल चलने लायक नहीं है. इन सड़कों के कालीकरण और मरम्मत की मांग उठने लगी है. सड़क खराब होने से आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. यही हाल दो प्रखंड बगोदर और सरिया को जोड़ने वाली अटका-मुंडरो वाया परसिया सड़क की है. यह सड़क पांच किमी लंबी है, जो जगह-जगह जर्जर हो गयी है. इस सड़क से बस का परिचालन होता है. साथ ही कार और सैकड़ों की संख्या में बाइक चलती है. कई बस मुंडरो-अटका होते हुए रांची के लिए भी चलती है. साथ ही किसान हाट बाजार के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं. लेकिन, सड़क खराब होने के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है.
वर्ष 2012-13 में हुआ था निर्माण
बता दें कि इस सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2012-13 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुई थी. बनने के 12 वर्षों में इसकी मरम्मत नहीं की गयी. सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. सबसे खराब स्थिति बारिश होने पर हो जाता है. बाइक सवार व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कती होती है. इस सड़क से बगोदर और सरिया से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है.बालू लदे ट्रैक्टर का चलना भी बड़ा कारण
सड़क टूटने का एक बड़ा कारण सरिया से होकर बालू लदे ट्रैक्टर का चलना भी है. यह सड़क मुंडरो, बगड़ो, धरगुल्ली, कुदर, पेसरा, घुटिया पेसरा होते हुए सरिया मेन रोड तक जाती है. मुखिया बंधन महतो ने कहा कि यह सड़क मेन रोड की तरह है, जो अटका की ओर जाती है. विधायक नागेंद्र महतो से सड़क निर्माण की दिशा में पहल की मांग की गयी है. वहीं, पूर्व पंसस जगदीश महतो ने कहा कि सड़क बनने से करीब 20 हजार आबादी लाभान्वित होंगी. सड़क बनाने के लिएविधायक नागेंद्र महतो को पत्र सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

