21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सड़क की भूमि को निजी बताकर जीर्णोद्धार कार्य रोका

Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडीहा पंचायत के मौजा पर्वतुडीह में पक्की सड़क से पंचायत भवन जमडीहा तक सड़क जीर्णोद्धार कार्य की योजना में संवेदक के द्वारा कार्य शुरू किए जाने के साथ ही शुक्रवार को एक पक्ष के द्वारा सड़क की भूमि को निजी जमीन बताकर जीर्णोद्धार कार्य को रोक दिया गया.

साथ ही सड़क पर बांस की बल्ली लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया. सड़क को निजी बताकर विरोध जता रहे अशोक कुमार राणा, श्यामसुंदर राणा, रवींद्र राणा आदि का कहना था कि सड़क निर्माण की स्वीकृति पर्वतुडीह मौजा के खाता संख्या 35 व प्लॉट संख्या 734 पर सड़क जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है. लेकिन सड़क जीर्णोद्धार का कार्य खाता संख्या 14, प्लॉट संख्या 1153 पर करवाया जा रहा है, जो कि निजी रैयती भूमि है. इधर जमडीहा व पर्वतुडीह के ग्रामीणों के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की गई है.

ग्रामीणों ने जतायी

चिंता

ग्रामीण प्रकाश महतो, संजय कुमार, शिवशंकर साव, अजय साव, विनोद मोहली, राहुल राणा आदि ने सड़क का जीर्णोद्धार कार्य रोके जाने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कार्य को पूरा करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में वर्ष 1990-91 में विधायक मद से इस सड़क पर मरम्मत कार्य करवाया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क गांव के लोगों के लिए आवागमन के मुख्य साधन के साथ कस्तूरबा विद्यालय जाने का रास्ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel