Giridih News: 25 अगस्त को आहूत भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीज त्योहार को देखते हुए अब 28 अगस्त को होगा. यह जानकारी पार्टी के प्रखंड सचिव कयूम अंसारी ने दी. बताया कि राशन केरोसिन, दाखिल-खारिज, मनरेगा, मंईयां सम्मान, वृद्धा पेंशन, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि 10 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ता 28 अगस्त से प्रखंड मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन करेंगे. आंदोलन की तैयारी को लेकर बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमेटी की बैठक ऐपवा नेत्री जयंती चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक के मुख्य अतिथि माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आज देश के नागरिकों के ऊपर लगातार मजदूर व किसान विरोधी काला कानून थोप रही है. इस सरकार ने साम्राज्यवादी व पूंजीवादी अमेरिका के सामने घुटने टेक दी है. देश के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बावजूद भी मोदी सरकार चुप है. देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. प्रवासी मजदूर विदेश में बंधक बनाये व मारे जा रहे हैं. बैठक में माले नेता रामेश्वर चौधरी, जिप सदस्या पिंकी भारती, मुखिया रामदेव यादव, बालमुकुंद यादव, सजरुल अंसारी, संतोष यादव, सुखदेव यादव, दामोदर दास, सहदेव यादव, कैलाश सिंह, बाली यादव, अयुब अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

