23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बारिश में गिरा गरीब का गिरा आशियाना

Giridih News :पिछले एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को घर से बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है. बाजार की सड़क सूनसान रहते हैं. इधर, सरिया व डुमरी में तीन लोगों के कच्चे घर गिर गये.

भारी बारिश से सरिया व डुमरी के लोग परेशान

क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को घर से बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है. बाजार की सड़क सूनसान रहते हैं. वहीं, किसान कृषि कार्य में लगे दिखे. इधर, सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के चंद्रमारणी मोहल्ला निवासी प्रीतलाल प्रसाद का मिट्टी का बना मकान ध्वस्त हो गया. भुक्तभोगी ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार के सदस्य घर में सोये हुए थे. रात के लगभग 11 बजे मकान का खपड़ा आवाज करने लगा. नींद खुली तो देखा कि मकान की दीवार फट गयी है और खपरा गिरने लगा है. सोये परिवार को उठाकर घर से बाहर निकाला, जिससे जानमाल की क्षति नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके मकान के पूरब दिशा की ओर घर से सटाकर नगर पंचायत ने सटाकर पेबर ब्लॉक सड़क बना दिया है. उसने सड़क बनाने से मना किया था. पेबर ब्लॉक के कारण ही उसका घर गिरा है. उसने नगर पंचायत के अधिकारियों से घर गिरने की जांच कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.

डुमरी में गिरे दो लोगों के घर

प्रखंड के लक्ष्मणटुंडा निवासी काछो साव व बासुदेव साव का कच्चा घर मंगलवार की रात भारी बारिश के कारण गिर गया. इस घटना में घर के अंदर सोये हुए दोनों परिवार के सदस्य बाल बाल बच गये. घर गिरने से घर में रखी खाद्य सामग्री सहित अन्य सामग्री बर्बाद हो गयी. सूचना पाकर जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मिल हुए नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने सीओ व प्रभारी बीडीओ से दूरभाष से बात कर पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि के साथ-साथ दोनों परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का अनुरोध किया. घर गिरने से दोनों परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel