22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगाबाद में फरियादी व चौकीदार ने धक्का मारा, फिर भी स्टार्ट नहीं हुई पुलिस की गाड़ी

Giridih News :बेंगाबाद पुलिस ने बिझैया गांव निवासी तालेवर महतो को रविवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया. सोमवार को जब कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेजने से पूर्व न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस ने वाहन में बैठाया, तो वाहन स्टार्ट ही नहीं हुआ.

बेंगाबाद पुलिस ने बिझैया गांव निवासी तालेवर महतो को रविवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया. सोमवार को जब कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेजने से पूर्व न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस ने वाहन में बैठाया, तो वाहन स्टार्ट ही नहीं हुआ. ऑनलाइन ड्यूटी अधिकारी व जवान थाना में मौजूद चौकीदार व अन्य फरियादियों ने वाहन को धक्का लगाना शुरू किया. तीन-चार राउंड धक्का देने के बाद भी वाहन स्टार्ट नहीं हुआ. न्यायालय में पेशी में हो रही देर को देखते हुए दूसरे वाहन से पुलिस न्यायालय के लिए रवाना हुई. थाना में खटारा वाहन से पुलिस को समय-समय पर मजाक का पात्र बनना पड़ रहा है. मालूम रहे कि तालेवर महतो के खिलाफ वर्ष 2011 में मामला दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद भी वे पुलिस पकड़ से फरार चल रहा थ. गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर अभियुक्त को उसके घर के पास से रविवार की रात पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel