बताया जाता है कि फिटकोरिया पंचायत के दोरहिया गांव निवासी नरेश तुरी के खिलाफ बेंगाबाद थाना में वर्ष 2015 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, चितमाडीह गांव निवासी विनोद सिंह वर्ष 2021 से फरार चल रहा था. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन आरोपी पुलिस पकड में नहीं आया. इधर दोनों के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस हरकत में आयी. सोमवार की सुबह एएसआई बुद्धेश्वर सरदार सदल-बल दोनों गांवों में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार करने में सफल रहे.
तीन आरोपित भेजे गये जेल
देवरी. समकालीन अभियान के तहत देवरी पुलिस ने तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में घोसे का दुखन यादव, कैरीडीह का दामोदर तुरी तथा देवरी का बदरी राम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

