प्रखंड के गांधीनगर निवासी संगीता देवी का गायब टोटो वाहन 15 दिन बाद पुलिस की सक्रियता से वापस मिल गया. पुलिस ने शिकायत के चार घंटे बाद ही टोटो को बरामद कर महिला को सौंप दिया. संगीता ने बताया कि वह गांडेय की रहनेवाली है. उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता से हुई थी. वह व्यवसाय के लिए गांडेय के गांधीनगर में एक किराये के घर में रह रही थी. बताया कि पति ने रोजगार के लिए एक टोटो खरीदी थी. इस बीच बीमारी से बीते दिनों पति का निधन हो गयी. इसके बाद उन्होंने गांधीनगर के संजीव गुप्ता को टोटो भाड़े पर चलाने के लिए दे दिया था. इससे प्रतिदिन 300 से 400 रुपये की आमदनी उसे होती थी. उसी राशि से वह खुद और अपनी बेटी का भरण-पोषण कर रही थी. इधर, 15 दिनों पूर्व से संजीव ना तो उसे पैसा दे रहा था और ना ही टोटो घर ला रहा था.
वाहन बेचने की मिली जानकारी
खोजबीन करने पर उसे गांडेय के मेदनीपुर में उक्त टोटो के बेचे जाने की जानकारी मिली. उसने आसपास के लोगों ने मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इसके बाद उसने धनबाद की एशिका एनजीओ के सदस्य को इसकी जानकारी दी. संस्थान की महिलाओं की एक टीम गांडेय थाना पहुंची और पुलिस से महिला की मदद करने का आग्रह किया. उनके आग्रह पर गांडेय के पुलिस अवर निरीक्षक मणिलाल सिंह सदल-बल मेदनीपुर निवासी पुष्कर यादव के घर छापेमारी की, लेकिन वह टोटो के साथ घर से गायब मला. हालांकि, पुलिस की दबिश पर पुष्पर ने कुछ देर में ही टोटो को थाना पहुंचाया. पुलिस ने टोटो को संगीता देवी को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

