वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी हजारीबाग रोड ने यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए आरपीएफ को काफी सक्रिय कर दिया है. पोस्ट हजारीबाग रोड के अधिकारियों एवं जवानों ने स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर गश्ती बढ़ा दी है. गश्ती के दौरान आरपीएफ अधिकारी और स्टाफ ने हजारीबाग रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन व चार पर गश्त एवं ट्रेन पासिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह लगभग 09:50 बजे फुटओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति हाथ में लेडीज पर्स के साथ भागता हुआ नजर आया. रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अली हुसैन (45 वर्ष) पिता अली जान, गांव मधवाडीह (केश्वारी) थाना सरिया, गिरिडीह बताया. उसने बताया कि लेडिज पर्स उसकी बहन का है. इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और बतायी कि यह पर्स मेरा है, जिसे उक्त व्यक्ति उससे ट्रेन संख्या 12988 में चढ़ते समय झपट कर भाग गया. उसके पर्स में एक एंड्रायड फोन और कुछ कॉस्मेटिक सामान है.
ट्रेन का इंतजार कर रही थी महिला
महिला अपने पिताजी के साथ हजारीबाग रोड से सियालदह जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी. पकड़े गये व्यक्ति ने उसके पिताजी को बताया कि वह उसके ससुराल के गांव का है और उसे भी कोलकाता जाना है. उसके बाद यह उन लोगों से घुल मिल गया और गाड़ी में चढ़ने के दौरान उसका पर्स छीन कर भाग गया. इसके बाद पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने महिला यात्री से पर्स छीन कर भागने की बात स्वीकारी. आरपीएफ की टीम बरामद लेडीज पर्स के उसके अंदर से मिला एक मोबाइल और कुछ कॉस्मेटिक सामान को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़ित महिला यात्री और उसके पिता के साथ राजकीय रेल थाना गोमो ले गयी. घटना के संबंध में पीड़ित महिला यात्री निकिता कुमारी, पिता मूर्ति साव, ग्राम पांडेडीह,थाना राजधनवार, गिरिडीह की लिखित शिकायत पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार अली हुसैन को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

