युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. संजीत काम से बाइख बरमोरिया गया हुआ था. लौटने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि संजीत कुछ दूरी तक सड़क पर जा गिरा. उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. रास्ते से गुजर रहे लोग उसके पास पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और संजीत को सदर अस्पताल लाये.
पिकअप वैन से टकराकर बाइक चालक घायल
देवरी. चतरो-खिजुरी मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह गांव के पास एक बाइक चालक पिकअप वैन से टकराकर घायल हो गया. युवक की पहचान बिहार के चिहरा थाना क्षेत्र के मंगराटोला गांव निवासी रसिलाल मरांडी (22) के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे गिरिडीह रेफर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

