लोकपाल ने पंचायत का दौरा कर योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में शिकायतकर्ता पंसस बलवीर कुमार की उपस्थिति में लोकपाल ने दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों से पूछताछ कर राशि भुगतान की जानकारी ली. साथ ही योजना के तहत बेड़ोडीह गांव में लाभुकों के द्वारा लगायी गयी फसल स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने फतेहपुर गांव में आम बागवानी योजना का जायजा लिया. लोकपाल ने बताया कि पंचायत में लाभुकों को जानकारी दिये बगैर ही दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वन करने व मटेरियल मद की राशि लाभुकों को नहीं दिये जाने की शिकायत मिली थी. लाभुकों से पूछताछ कर जानकारी ली गयी. कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया.
लाभुकों ने दी राशि मिलने की जानकारी
जांच में लाभुकों ने बताया गया कि उन्हें राशि मिल गयी है, पूरे मामले की जांच अभी जारी है. मौके पर मुखिया लाला अशोक कुमार, पंचायत सेवक राधेश्याम राणा, पंसस बलवीर कुमार, ग्राम रोजगार सेवक जयप्रकाश कुमार, फारूक अंसारी, उप मुखिया अनीता देवी, वार्ड सदस्य जयकिशोर ठाकुर, रामलखन साव, अकली देवी, रामकिशुन यादव, बोधीलाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, रघुनंदन राय, संतोष हाजरा, अब्दुल अंसारी समेत योजना की लाभुक चंपा देवी, गीता देवी, बेबी देवी, विनीता देवी, अष्टमा देवी, खुशबू कुमारी, सुनीता वर्मा आदि मौजूद थीं.
योजना को लेकर मुखिया व पंसस आमने-सामने
इधर, दीदी बाड़ी योजना की गड़बड़ी के इस मामले को लेकर बेड़ोडीह पंचायत के मुखिया व पंसस आमने-सामने हो गये हैं. जांच के क्रम में मुखिया व पंसस के बीच तीखी बहस हुई. पंसस बलवीर कुमार का कहना है कि दीदी बाड़ी योजना में वर्ष 2023 से ही गड़बड़ी की जा रही है. गड़बड़ी की जानकारी होने पर पंचायत समिति की बैठक में इस मामले को उठाया गया. इसके बाद लोकपाल से शिकायत की गयी. शिकायत के बाद हमसे समझौते का प्रयास किया गया. समझौता नहीं होने के बाद योजना के लाभुकों को राशि दी गयी.
आरोप बेबुनियाद : मुखिया
मुखिया लाला अशोक कुमार का कहना है कि योजना में गड़बड़ी का आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद है. वेंडर के माध्यम से दीदी बाड़ी योजना की लाभुकों को मटेरियल मद की राशि का भुगतान किया गया है. जांच में सब स्पष्ट हो गया है. पंसस बलवीर कुमार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर व झूठा आरोप लगाकर विकास कार्य को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

