10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :स्कॉलर बीएड कॉलेज से निकली भाषा उत्सव यात्रा

Giridih News :बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस के अवसर में भाषा उत्सव यात्रा निकाली गयी. रैली को प्राचार्य डॉ खोवाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसका विषय ‘भाषा अनेक, भाव एक’ था. एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्प को लेकर कॉलेज प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग परिधान धारण कर इस कार्यक्रम को साकार किया.

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आज यह एक साधारण कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है. भारत अनेक भाषाओं का देश है, पर हमारी भावना एक है. अनेक भाषाएं, एक भाव. हम इस पावन दिन पर महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती भी मना रहे हैं. भारती जी केवल महान कवि ही नहीं थे, बल्कि भाषा, स्वतंत्रता और मानवता के अद्भुत प्रहरी थे. प्राचार्या ने महाकवि के कथन को याद कर कहा कि “जो भाषा हमें जोड़ती है, वही राष्ट्र को सशक्त बनाती है.

भाषा बाधा नहीं, बल्कि सेतु का दिया था संदेश

डॉ खोवाला ने कहा कि उनके शब्द हमें यह संदेश देते हैं कि भाषा कोई बाधा नहीं, बल्कि सेतु है. एक ऐसी शक्ति जो हमें सोचने, समझने और एक-दूसरे का सम्मान करने की प्रेरणा देती है. प्राचार्या ने छात्रों से अपील की कि वे अपनी मातृभाषा का सम्मान करें, अन्य भारतीय भाषाओं को आदर से सीखें और संवाद को अपना सबसे सशक्त उपकरण बनायें. भाषाएं सीखने वाला छात्र हमेशा अधिक संवेदनशील, अधिक समझदार और अधिक सक्षम बनता है. कहा कि आज का यह उत्सव हमें हमारे बहुरंगी भारत की सुंदरता और एकता का एहसास कराता है. संकल्प लें कि हम भाषा के माध्यम से ज्ञान, संस्कार और राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ायेंगे.

प्रशिक्षुओं में दिखा उत्साह

रैली में प्रशिक्षुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रशिक्षुओं ने भारत के विभिन्न भाषा को प्रस्तुत करते हुए भाषा अनेक, भाव एक का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में डॉ हरदीप कौर भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार मिश्रा व डॉ सुधांशु शेखर जमैयार थे. दौरान सभी सहायक व्याख्याता, शिक्षकेतर कर्मचारी व प्रशिक्षु उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel