बता दें कि 12 दिसंबर को भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक आहूत है. इसमें जिला भाजपा चुनाव पर्यवेक्षक, चुनाव प्रभारी सहित सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सहित पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इनकी उपस्थिति में मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों के संदर्भ में विस्तार से तमाम पहलूओं पर चर्चा होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश द्वारा नये मंडल अध्यक्षों के नाम तय कर दिये गये हैं. तय नाम बंद लिफाफा में है. संगठनात्मक बैठक में लिफाफा खुलने की संभावना है. इससे पहले जिन्हें मंडल अध्यक्ष पद का दायित्व मिलना है, उन्हें पार्टी के गाइडलाइन, संगठन हितार्थ भूमिका, पार्टी की नीति-सिद्धांत और पद की जिम्मेदारी का बोध कराया जायेगा. चर्चा इस बात पर भी होगी कि मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा जिला स्तर से हो, या फिर मंडलों में बैठक आयोजित कर मंडल चुनाव प्रभारियों द्वारा इसका निष्पादन किया जाये.
तीन दावेदारों के नामों पर हुई थी रायशुमारी
बता दें कि सात माह पूर्व जिले के 34 मंडलों में रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न हुई थी. प्रत्येक मंडल से तीन-तीन नामों को सूचीबद्ध करते हुए इसे प्रदेश में जमा करा दिया गया था. प्रदेश भाजपा द्वारा इन्हीं तीन नामों में से एक पर अपना मुहर लगाया है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो कुछेक मंडल में तीन नामों के अलावे भी किसी अन्य नाम की घोषणा हो सकती है. गुरुवार को दिनभर मंडल अध्यक्ष बनने के इच्छुक दावेदार पार्टी नेताओं से संपर्क स्थापित करते रहे. साथ ही यह भी जानने की कोशिश होती रही कि किस मंडल से किसके नाम पर मुहर लगा है. लेकिन इसमें उन्हें निराशा ही हाथ लगी.
संगठनात्मक तरीके से प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है : अनंत ओझा
जिला भाजपा चुनाव पर्यवेक्षक सह पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पार्टी संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की संगठनात्मक बैठक होनी है. विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष पद के दायित्व की जो जिम्मेदारी देना है, उसको लेकर बैठक बुलायी हो रही है. सभी कार्यकर्ता बैठकर समन्वय के साथ कार्य योजना बनायेंगे. उक्त बातें उन्होंने फोन पर प्रभात खबर से कही. श्री ओझा ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी कार्यकर्ता बैठकर जो योजना बनाये होंगे, उसी योजना के तहत हमलोग काम करेंगे. कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो पहले रायशुमारी व सर्वसम्मति से निर्णय लिया होगा, उसी को संगठनात्मक तरीके से प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. कहा कि मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रतिनिधियों को लेकर बैठक में विशेष चर्चा होगी. मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा होने के बाद ही जिलाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सालों भर संघर्ष करने वाले लोग हैं. जनमुद्दों को लेकर सत्ता के साथ लड़ाई चलती रहती है. जनमुद्दों व जनता की सोच के साथ भाजपा काम करती है. इंडी गठबंधन के नेता भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.(सूरज सिन्हा, गिरिडीह)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

