काॅलेज जाने की बात कहकर सोमवार को घर से निकली छात्रा चार दिन बाद भी लापता है. इसे लेकर परिजनों ने काफी खोजबीन की. परिजनों ने बताया कि जानकारी मिली है कि गांव का ही एक युवक छात्रा को लेकर फरार हो गया है. इसे लेकर छात्रा के परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगायी है. मामला मानजोरी पंचायत के एक गांव से संबंधित है. आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि युवती स्नातक की पढाई गिरिडीह के एक काॅलेज से कर रही है. वहीं आरोपी भी स्नातक का छात्र है. बुधवार को भाजपा नेता दिलीप वर्मा सहित कई लोग बेंगाबाद थाना पहुंचे और छात्रा को शीघ्र बरामद करने की मांग पुलिस से की है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा छापेमारी के दौरान अहम सुराग मिला है. शीघ्र दोनों को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

