15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :प्रकाश सहाय फिर बने अध्यक्ष, चुन्नूकांत पांचवीं बार बने महासचिव

Giridih News :गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय और महासचिव के पद पर चुन्नूकांत ने फिर से कब्जा जमाया.अधिवक्ता प्रकाश सहाय चौथी बार अध्यक्ष बने हैं, जबकि चुन्नूकांत पांचवीं बार महासचिव बने.

गहमागहमी भरे माहौल के बीच गिरिडीह वकालतखाना में बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए प्रात: नौ बजे से शुरू मतदान की प्रक्रिया लगभग तीन बजे तक चली. शाम पांच बजे से मतगणना रिटर्निंग अफसर और गिरिडीह में प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वरों की उपस्थिति में शुरू हुई. देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किया गया. पुरानी टीम का कब्जा बरकरार रहा.

जीत पर आतिशबाजी, बधाइयों का तांता

अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय और महासचिव पद पर चुन्नूकांत की जीत की घोषणा के साथ उनके समर्थक अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी ने दोनों को बधाई दी और जीत पर खुशी का इजहार किया. समर्थकों ने श्री सहाय और चुन्नूकांत को माला पहनाकर स्वागत किया. बधाइयों का तांता लगा रहा. जीत की खुशी में वकालतखाना के बाहर जमकर आतिशबाजी की गयी. विजेताओं ने भी अपने साथी अधिवक्ताओं को बधाई दी. मतदान को लेकर चला गहमागहमी का दौर : शनिवार की सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ वकालतखाना के बाहर गहमागहमी का दौर शुरू हो गया. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स रखे हुए थे. इस दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशी परिसर में बैठे हुए थे. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने के बाद शाम पांच बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ. प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों द्वारा पल-पल की जानकारी हासिल की जा रही थी. परिणाम की घोषणा के साथ विजेताओं की बांछें खिल गयीं.

चुनाव परिणाम

अध्यक्ष

प्रकाश सहाय – 497 – विजयीसुखदेव भाष्कर – 222मो शाहनवाज – 17

उपाध्यक्ष

विशाल आनंद – 390 – विजयीबालगोविंद साहू – 329

महासचिव

चुन्नूकांत – 351 – विजयीदशरथ प्रसाद – 247अजय कुमार सिन्हा – 121उमेश चंद्र त्रिवेदी – 18

संयुक्त सचिव (एडमिनिस्ट्रेशन)

शिवेंद्र कुमार सिन्हा – 269 – विजयीमनोज कुमार यादव – 267पंचानंद कुमार मुणि – 123मो शेर अली अंसारी – 78

संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी)

सुभोनिल सामंता – 324 – विजयीशिव कुमार गुप्ता – 226ज्योतिष कुमार सिन्हा – 186

कोषाध्यक्ष

अमित कुमार सिन्हा – 378 – विजयीतुलसी प्रसाद महतो – 254मीरा कुमारी – 90

सहायक कोषाध्यक्ष

दिनेश कुमार राणा – 387 -विजयीचंदन कुमार सिन्हा – 314धीरज कुमार सिन्हा – 33

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel