Giridih News: समाज के लोग धर्म आराधना में हुए लीन Giridih News: मधुबन स्थित जैनियों के सुप्रसिद्ध महातीर्थ सम्मेद शिखरजी की पावन धरा पर बुधवार से श्वेतांबर जैन समाज का आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ शुरू हो गया. इसका समापन 27 अगस्त को पारणा के साथ किया जायेगा. गौरतलब हो कि इस महापर्व पर समाज के लोग एकाशना, बेयसना, अठ्ठम, अंबिल, आठ्ठाई, उपवास आदि का आयोजन कर शरीर को तप में लगाकर धर्म आराधना में लीन रहते हैं. शांति सागरजी महाराज की पुण्यतिथि 25 को मधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध महातीर्थ में 25 अगस्त को श्री दिगंबर जैन की 20वीं शताब्दी के प्रथम जैनाचार्य शांति सागरजी महाराज की पुण्यतिथि आचार्य श्री शांतिसागर धाम के प्रागंण में मनायी जायेगी. यह जानकारी संस्था के प्रबंधक प्रभाष कुमार जैन ने दी. उन्होंने बताया कि आचार्य श्री की पुण्यतिथि पर सम्मेद शिखर में विराजमान दर्जनों साधु-संत व माताजी आदि भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

