डीआरएम वे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में यात्रियों की आवाजाही, एप्रोन की स्थिति, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य जानकारी ली. स्टेशन मास्टर और तकनीकी विभाग के अधिकारियों को कहा कि यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर बल दिया.
जल्द बदलेगी स्टेशन का स्वरूप
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए विकास कुमार ने कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन का स्वरूप आने वाले दिनों में बदलने वाला है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में कई योजनाएं प्रक्रिया में हैं, जिनमें वेटिंग हॉल का विस्तार, साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करना, प्लेटफॉर्म पर बैठने की व्यवस्था बढ़ाना और इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्ड की स्थापना शामिल हैं. इसके अलावा स्टेशन परिसर को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने पर भी जोर दिया जायेगा. कहा कि इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद गिरिडीह स्टेशन यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक और आधुनिक रूप में नजर आयेगा. निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

