दुर्गा शर्मा ने कहा कि उनके मुहल्ले में रहनेवाले एक पुरुष ने अश्लील शब्दों का उपयोग और गाली-गलौज की. यहां तक कहा कि तुम्हारी पार्टी कितना तुम्हें सुरक्षा देगी हम देख लेंगे. इसकी शिकायत गिरिडीह नगर थाना में की. मोबाइल से पार्टी जिलाध्यक्ष व पार्टी के कई नेताओं को सूचना दी. लेकिन, अफसोस ना तो थाना और ना ही पार्टी से कोई मदद मिली. कहा कि जब मैं खुद ही अपनी गरिमा नहीं बचा सकती, तो अन्य महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा का झूठा आश्वासन कैसे दें सकती हूं. इससे क्षुब्ध होकर इस्तीफा भेज रही हूं. उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

