जांच के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली गयी. डीसी ने सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव का जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने वेयर हाउस परिसर का में विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों की लॉग बुक, अग्निशमन यंत्रसहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य व दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, गांडेय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी, अग्निशमन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

