23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :डीसी ने पालगंज के एकलव्य आवासीय समेत अन्य विद्यालयों का किया निरीक्षण

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालयव व छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने विद्यालय के संचालन, रख-रखाव, शैक्षणिक व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति, बच्चों की संख्या, पढ़ाई की गुणवत्ता, पानी की सुविधा, स्वच्छता, शौचालय, बाउंड्रीवॉल, विद्युत, कैंपस में स्थित ट्रांसफार्मर की स्थिति, बच्चों के सेशन की जानकारी ली और खेल मैदान की निरीक्षण किया.

विद्यालय व छात्रावास के कायाकल्प करने की बात कही. इसके लिए कैंपस परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिया. साथ ही परिसर में एक गार्डन विकसित करने की बात कही. पठन-पाठन, भोजन, यूनिफॉर्म, क्लास में विद्युतीकरण, पेयजल व शौचालय व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया. वार्डन से बच्चों के रहने, खाने-पीने, यूनिफॉर्म आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.

संसाधनों को सुदृढ़ करने का निर्देश

इसके अलावा डीसी ने उमवि मांझीडीह के संचालन व रख रखाव का जायजा लिया. पूरे कैंपस का निरीक्षण कर विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. विद्यालय के सौंदर्यीकरण, पूरे परिसर में साफ-सफाई, पौधरोपण का निर्देश दिया. शौचालय, पेयजल की स्थिति, साफ-सफाई, बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास के संचालन, कंप्यूटर कक्ष, रसोई घर, सीआरसी भवन आदि को सुदृढ़ करने की बात कही.

प्लस टू उच्च विद्यालय का लिया जायजा

डीसी प्लस टू उच्च विद्यालय पीरटांड़ पहुंचेय उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली. विज्ञान, गणित, इतिहास समेत अन्य विषयों के संबंधित सवालों का जवाब बच्चों ने दिया. डीसी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीयकृत अनुसूचित जनजाति बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. प्राचार्य को छात्राओं को गर्म कपड़ों, ब्लेजर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. भोजन की गुणवत्ता, भंडार घर, परिसर की साफ-सफाई से संबंधित निर्देश दिये. डीसी ने विद्यालय प्रबंधन को बच्चों को नियमित फिजिकल टेस्ट (पीटी) कराने का निर्देश दिया.

डुमरी प्रखंड में विकास योजनाओं की ली जानकारी

इसके बाद डीसी ने डुमरी प्रखंड की कुलगो (दक्षिणी) पंचायत में डीएमएफटी योजना मद के तहत क्रियान्वित उद्वह सिंचाई योजना की मरम्मत कार्य का जायजा लिया. धान की खेतों में उतरकर फसलों की सिंचाई सुविधा देखी और संबंधित एजेंसी को निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि यह परियोजना किसानों की आय बढ़ाने, फसल विविधीकरण, पलायन रोकने और ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी. मौके पर डुमरी एसडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel