Giridih News: गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरुल्ला ने मंगलवार को तिसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों व प्रसव भवन का भी मुआयना किया और अस्पताल की साफ-सफाई व सामानों के रखरखाव पर नजर डाला. इसके उपरांत सीएस ने अस्पताल की फाइलों को बारीकी से खंगाला और दवा के स्टॉकों की जांच की. जांच के दौरान कई जरूरत की दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं पायी गयी. वहीं स्थानीय लोगों ने तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी और मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था न रहने की शिकायत की. अस्पताल में मरीजों का उचित इलाज करने और अस्पताल से दवा देने के बजाय मामूली रूप से उपचार करके रेफर कर देने का मामला भी सामने आया. हालांकि निरीक्षण को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सीएस ने कहा कि पूरे जिले में डॉक्टरों की कमी है. इस अस्पताल में जो भी डॉक्टर हैं, वे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का भी ख्याल रखा गया है. जल्द ही मरीजों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

