25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कोयलांचल के कई मोहल्लों सड़कों का हाल बदहाल

Giridih News :गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत कई मोहल्लों की सड़कों की स्थिति बदहाल होती जा रही है. इस वजह से मोहल्लेंवासियों को कफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर सड़क की वजह से राहगीरों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नालियां रहती हैं जाम, सड़क किनारे है कचरों का अंबार

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत कई मोहल्लों की सड़कों की स्थिति बदहाल होती जा रही है. इस वजह से मोहल्लेंवासियों को कफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर सड़क की वजह से राहगीरों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक बनियाडीह, गांधीनगर, कोपा, पपरवाटांड़ आदि इलाकों में मोहल्लों की सड़क जर्जर होती जा रही है. सड़क पर गिट्टी निकल आये हैं. बारिश की वजह से सड़क पर बने गड्ढों में जल जमाव हो रहा है. इतना ही नहीं कई इलाकों में सड़क किनारे कचरा फेंका हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल के पूर्व प्रबंधन द्वारा कई स्थानों पर डस्टबिन बनाया गया है, जहां पर मोहल्ले के लोग घरों के कचरा को डंप करते हैं. निरंतर घरों का कचरा जमा करने की वजह से डस्टबिन काफी भर गया है और कचरा सड़क के किनारे पसर रहा है. काफी दिनों से कचरा जमा रहने के कारण दुर्गंध फैलती है.

सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ ने निजात दिलाने की मांग

तेज बारिश होने पर सरिया की सड़कों का कीचड़मय होना और जल जमाव आम बात हो गयी है. इस कारण यहां के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके समाधान के लिए बड़की सरैया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर जल जमाव व कीचड़ की समस्या से अवगत कराया. वहीं जनहित में इसके समाधान को लेकर कई स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था को लेकर नाली व पथ निर्माण विभाग से सड़क निर्माण करवाने की मांग की है. इसपर जिला योजना विभाग ने बताया कि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी पूर्व में उक्त समस्या के निदान के लिए नाली निर्माण की बात कही है, इसे लेकर योजना विभाग की ओर से नाली निर्माण में आने वाले खर्च को लेकर प्राक्कलन राशि तैयार करने की प्रक्रिया की जा रही है. बागोडीह मोड़ से ठाकुरवादी मंदिर के बीच सड़कों के किनारे नाली का आउटलेट नहीं है. इस कारण बरसात में सड़क पर करीब दो फीट पानी भर जाता है. सरिया मुख्य मार्ग के अलावा कई वार्डों की गलियों में जल जमाव की समस्या के निष्पादन को लेकर आकलन की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel