गिरिडीह का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 12 डिग्री रहा. वर्तमान में सुबह और शाम के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. सुबह में ठंड रहने की वजह से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होने लगी है. ठंड का असर बच्चों के स्वास्थ्य कर भी दिख रहा है. कई अभिभावकों ने डीसी और स्कूल प्रबंधनों से स्कूल के समय में परिवर्तन करने की मांग की है. गिरिडीह के कई इलाकों में सुबह में कोहरा छाया रहता है. रात्रि में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बस स्टैंड और ग्रामीण इलाकों में सुबह और शाम को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
गर्म कपड़े की मांग बढ़ी
इधर, ठंड के आते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर की बिक्री में इजाफा हुआ है. गिरिडीह के मॉल समेत अन्य दुकानों में गर्म कपड़ा खरीदने को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. रजाई, कंबल और ब्लोअर की भी मांग बढ़ी है. दुकानदारों का कहना है कि तापमान में गिरावट के साथ बाजार पूरी तरह से गुलजार हो जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

