18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :लापता युवक का शव सगुनवा जंगल में मिला, दो भेजे गये जेल

Giridih News :तिसरी थानांतर्गत गड़कुरा गांव के तीन दिनों से लापता विनोद मरांडी का शव बरवाडीह के सगुनवा जंगल में मिला है. तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के जंगल से शुक्रवार की देर रात शव बरामद किया है.

बताया गया कि सूअर के शिकार करने के लिए लगाये गये करंट युक्त जाल की चपेट में आने से विनोद की मौत हो गयी. इधर, तिसरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरवाडीह गांव के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि तीन दिनों पहले यानि पांच नवंबर की रात को विनोद मरांडी गड़कुरा के ही तालो मरांडी के साथ जंगली सूअर का शिकार करने गांव से कुछ दूर स्थित जंगल गया था. इसी दौरान बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गयी.

करंट लगने से विनोद की हुई मौत : एसडीपीओ

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने इस संबंध में बताया कि पांच नवंबर से विनोद मरांडी के लापता होने की सूचना मिली थी. उसके पिता के आवेदन के बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी. इसी दौरान सीडीआर निकालने से तालो मरांडी के मोबाइल का लोकेशन मिला. इसके बाद तालो मरांडी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. तालो ने बताया कि वह विनोद मरांडी के साथ शिकार करने के लिए बुधवार की रात को जंगल गया था. तभी विनोद मरांडी जंगल में बिछाये गये करंट युक्त जाल की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

पुलिस की सक्रियता आयी काम

विनोद मरांडी की मौत बिजली का करंट लगने से होने की घटना के बाद उसके साथ गया तालो मरांडी वहां से डर से भाग खड़ा हुआ. गांव आकर विनोद के परिजन और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. दूसरे दिन गुरुवार को विनोद के पिता सहित ग्रामीण घटनास्थल पर गये, पर वहां उसका शव नहीं दिखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पूरे जंगल में उसकी छान मारी, पर नहीं मिला. फिर विनोद के पिता रघु मरांडी ने गुरुवार शाम को तिसरी थाना आकर विनोद की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी. तिसरी के थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी तेज कर दी और सीडीआर निकालकर पूछताछ के लिए तालो को थाना लाया गया. पूछताछ में तालो ने सभी बातें बतायीं, पर शव के बारे में कुछ भी नहीं पता चल पाया था. फिर, शुक्रवार की शाम को पुलिस ने गड़कुरा और बरवाडीह के जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर शव को बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel