राजेश बेंगलुरु में सटरिंग का काम करता था. उसका शव तिलकीमारन पहुंचते ही पत्नी, मां और अन्य महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. पत्नी की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया गया कि राजेश तीन माह पहले मजदूरी करने बेंगलुरु गया था. वह ठेकेदार के अंदर में रहकर सटरिंग का काम करता था. परिजनों के अनुसार राजेश रविवार शाम को मजदूरी कर अपने डेरा लौट रहा था. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान टेंपो ने उसे धक्का मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उसके साथी उसे बेंगलुरु के नजदीकी अस्पताल लेकर गये, जहां घटना के दूसरे दिन सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर उसके परिजन और कुछ ग्रामीण बेंगलुरु गये और शव लेकर तिलकीमारन लौटे.
सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत
गावां थाना क्षेत्र के सांख में पिछले दिन सड़क हादसे में घायल हुए तिसरी के गड़कुरा निवासी सिकंदर राय की धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. ज्ञात हो कि मंगलवार को सांख के पास एक चार पहिया और बाइक की टक्कर में किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गये थे. बाद में बेहतर इलाज के गावां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

