24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बिजली के झुके पोल नहीं हुए सीधे, ना ही हटाये गये गिरे पेड़-डाल

Giridih News :सरकारी महकमा की लापरवाही प्रतिदिन उजागर होती रहती है. इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, अधिकारी इससे बेखबर रहते हैं.

बिजली विभाग व प्रशासन की अनदेखी : झुका हुआ ट्रांसफार्मर दुर्घटना को कर रहा है आमंत्रित

सरकारी महकमा की लापरवाही नित्य दिन उजागर होती रहती है. इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल के दिनों में गिरिडीह में आये आंधी-तूफान के बाद कई स्थानों पर बिजली के पोल झुक गये हैं. इतना ही नहीं पेड़ की टहनियां सड़क किनारे गिरी पड़ी हैं. इस ओर सिस्टम का कोई ध्यान नहीं है. बरगंडा स्थित दरबान चौक के पास वृंदावन होटल के सामने ट्रांसफॉर्मर लगा बिजली का पोल झुक गया है. अहम बात यह है कि बड़ी आबादी का आवागमन इस सड़क से होता है. विद्यार्थी पढ़ने के लिए इसी रास्ते कोचिंग सेंटर जाते हैं. वह सभी डरे रहते हैं. विडंबना यह है कि इस खतरे की संभावना को देखते हुए भी संबंधित विभाग ट्रांसफॉर्मर लगे झुके हुए पोल को दुरुस्त नहीं कर रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इस व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है. कई स्थानों में बिजली का तार झुका हुआ है. इस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

बक्शीडीह में आठ दिनों से गिरी हुई है पेड़ की टहनी

इधर, शहर के बक्शीडीह रोड में पिछले आठ दिनों से आम का पेड़ गिरा हुआ है. इसे ना हटाया गया है और ना ही किनारे किया गया है. पेड़ की टहनी सड़क के एक हिस्से पर गिरकर सड़क को संकरा कर दिया है. ऐसी स्थिति में वाहनों के आवागमन के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न होती है. मालूम रहे कि पिछले दिनों गिरिडीह में आये आंधी-तूफान से कई स्थानों पर लगे पेड़ व बिजली के तार गिर गये थे. एक सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद भी सिस्टम का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel