बेंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद से उसकी गिरफ्तारी की है. वह धनबाद के महुदा मोड़ में पहचान छुपाकर भाड़े के एक मकान में रह रहा था. पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेशी के बाद उसे गिरिडीह जेल भेज दिया.
2019 में मामला हुआ था दर्ज
इधर, गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को महुदा में छापेमारी करते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छोटू राय के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड सं 459/19 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार होकर अन्य वारदात को अंजाम देने में जुटा रहा.
राजद नेता की हत्या मामले का भी आरोपी है छोटू
बताया जाता है कि मोतीलेदा पंचायत के खेरौन गांव निवासी राजद नेता कैलाश यादव की हत्या मामले में भी छोटू राय नामजद अभियुक्त है. उसके विरुद्ध कांड सं 187/20 के तहत केस दर्ज किया गया था. उस समय भी वह पुलिस पकड़ से फरार रहा. इस बीच एक अन्य मामले में भी उसके विरुद्ध कांड अंकित किया गया है. हत्या, आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त ने पुलिस से बचने के लिए घर छोड़ दिया और महुदा मोड़ में किराये के मकान में रह रहा था. उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी नहीं किया. वर्ष 2021 में उसके घर की कुर्की भी की जा चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसआई विजय मंडल के साथ विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गयी. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार की शाम छापेमारी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

