Giridih News: आदर्श महाविद्यालय राजधनवार में 23 और 24 अगस्त को आहूत दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नवोन्मेषी क्षेत्रों में गणितीय एवं सांख्यिकीय मॉडलिंग ” सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. संयोजक आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक आयोजन में भारत और विदेशों से लगभग 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर सुरक्षा, पर्यावरणीय विज्ञान और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षक और उद्योग विशेषज्ञ शामिल होंगे. बताया कि सम्मेलन झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र के रिसर्च विंग से सम्बद्ध कोंनिफेल रिसर्च संस्था द्वारा प्रायोजित है. सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो, ब्राजील के प्रो जोस आरसी पिक्वेरा, यूनिवर्सिटी ऑफ साओ कार्लोस ब्राजील के प्रो सर्जियो एचवीएलडी मैटोस, यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका के प्रो ओलुफेमी एडेन्तुंजी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के प्रो संतोष कुमार, खुलना विश्वविद्यालय बांग्लादेश के प्रो एमएच अली विश्वास, बीआइटीएस पिलानी हैदराबाद के प्रो पीके साहू, वाइस चांसलर, अदमास यूनिवर्सिटी, प्रो आरटी गोस्वामी, प्रो रंजीत कुमार उपाध्याय, आइआइटी (आईएसएम) एनआइटी, दुर्गापुर के प्रो समरजीत कर, विद्यासागर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्रो दिलीप कुमार मैती, प्रो बीएसआरवी प्रसाद, वीआइटी वेल्लोर, डॉ अविक डे, यूनिवर्सिटी ऑफ मलाया, मलेशिया, प्रो हादी सुशांतो, खलीफा यूनिवर्सिटी, यूएई, डॉ. आदर्श आनंद, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि होंगे. इस दौरान विशेषज्ञों के मुख्य भाषण, शोधपत्र प्रस्तुति, पैनल चर्चा और इंटरैक्टिव सत्र, झारखंड की सांस्कृतिक विरासत पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम वैदिक गणित पर विशेष चर्चा, पीएच.डी. शोधार्थियों और युवाओं के लिए पोस्टर प्रदर्शनी, उत्कृष्ट शोधपत्र, जीवनपर्यंत शोध उत्कृष्टता और भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा. बताया कि राकेश भाटिया वैदिक गणित व भारतीय ज्ञान परंपरा पर विशेष व्याख्यान देंगे. आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉ अनिल बरनवाल, डॉ रोशन, युगल किशोर राय, हेमन्त सिंह, डॉ दुलारी, डॉ संध्या, डॉ अनिल बरनवाल, मनोज कुमार, मिथलेश महथा, डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ मधुसूदन राजा, प्रमोद चौधरी, सनोज महतो आदि को अलग अलग दायित्वों के साथ सचिव और संयुक्त सचिव बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

