Giridih News: बेंगाबाद. फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदल गयी. दो साल से चल रही दोस्ती के दौरान युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. इसके बाद युवक जब शादी से मुकर गया तो पीड़िता ने बेंगाबाद थाना में युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. इधर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक श्याम किशोर उर्फ श्याम पटवा को बोकारो जिले के गोमिया से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि सिहोडीह की एक युवती की फेसबुक के जरिये गोमिया के युवक श्याम किशोर से दोस्ती हो गयी. दोस्ती के बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी तो युवक शादी का झांसा देकर युवती को गिरिडीह के विभिन्न स्थानों पर घुमाने लगा. युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती ने उसपर शादी का बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया. इसके बाद परेशान युवती बेंगाबाद थाना पहुंचकर मामला दर्ज करायी. पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के बाद घर भेज दिया. इधर, बुधवार को एसआइ विजय कुमार मंडल गोमिया पहुंचे और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

