एसडीओ ने कहा कि अवैध खनन और खनिजों की अनधिकृत ढुलाई से सरकार को भारी राजस्व क्षति हो रही है. साथ ही धूल, ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरणीय असंतुलन के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोकने, नियमित गश्त बढ़ाने और बिना लाइसेंस संचालित क्रशर इकाइयों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
एक सप्ताह में हटायें अतिक्रमण
एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी विशेष जोर दिया गया. बैठक में धनवार बाजार, घोड़थंभा और जमुआ चौक में सड़क व फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण को गंभीर समस्या के रूप में चिह्नित किया गया. एसडीओ ने निर्देश दिया कि तीनों स्थानों से चिह्नित अतिक्रमण एक सप्ताह के भीतर हटाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही पुनः अतिक्रमण ना हो, इसके लिए नियमित निरीक्षण और पुलिस-प्रशासन की संयुक्त गश्त चलाने का आदेश दिया. एसडीओ ने चेतावनी देते हुये कहा कि बाजार व्यवस्था, जनहित और यातायात सुगमता में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आने वाले दिनों में अभियान और तेज किया जायेगा.
क्षेत्रवार जिम्मदारी तय कर करें मॉनीटरिंग
बैठक के दौरान अधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी तय करते हुए निरंतर मॉनीटरिंग का निर्देश दिया गया, ताकि समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सके. बैठक में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, धनवार सीओ यशवंत कुमार सिन्हा, जमुआ सीओ नरेश कुमार, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीओ, थाना व ओपी प्रभारी तथा मोटरयान निरीक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

