पीड़ित छात्र अभिषेक कुमार जो माल्डा गावां का रहने वाला है. उसने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि वह केके वर्मा इवनिंग कॉलेज में परीक्षा देने गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद वह झंडा मैदान में बैठा था, तभी एक अज्ञात लड़की उसके पास आयी और उसका सेंटर पूछने लगी. अचानक कुछ युवक वहां पहुंचे और उस पर लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए उसे जबरन टोटो में बैठा लिया.
एक लाख रगंदारी की मांग की
अभिषेक के अनुसार वे लोग उसे झंडा मैदान से एक जंगल में ले गये और चाकू ल लाठी दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. डर से उसने कुल 10 हजार नकद दिये. इसमें 3,000 नकद, 1,000 एक दुकान के माध्यम से फोन पे और 6,000 एटीएम से जबरन निकलवा लिया. युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उठक-बैठक करवाकर उसका वीडियो भी बनाया. बाद में झंडा मैदान में ही उसी वीडियो को दिखाकर धमकी दी कि यदि एक लाख रुपये नहीं दिये, तो यह वीडियो वायरल कर देंगे. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

