देवरी में पानी गर्म करने के दौरान 17 वर्षीय छात्रा करंट की चपेट में आ जाने से अचेत हो गयी. परिजनों ने छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार बबली की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उसे निगरानी में रखा गया है.
इंडक्शन का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आयी
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी गांव निवासी दिनेश ठाकुर की बेटी बबली कुमारी सोमवार को अपने घर में पानी गर्म करने के लिए इंडक्शन चूल्हा का प्लग बिजली बोर्ड में लगा रही थी. इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ जाने से बेहोश होकर गिर पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

