किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में बैठक कर रणनिति बनायी. किसान सहयोगी मंच के जिला अध्यक्ष मुंशी मुर्मू ने कहा कि प्रशासन के द्वारा बहुरियाडीह, बूढ़ाचांच, दूधवाटोल, बुद्धूडीह, लोहारी आदि विभिन्न अंचलों के अनेकों अगड़ी व पिछड़ी जाति के संपूर्ण मौजा के रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति दी गयी है. पीरटांड़ अंचल को छोड़कर किसी भी अंचल में एक भी आदिवासी-हरिजन जाति के मौजा की रजिस्टर टू की प्रति नहीं दी गयी है. किजपा संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अफसरों से आदिवासियों व हरिजनों पर जुल्म करवा रहे हैं. केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि उपायुक्त श्री रामनिवास यादव गरीब किसानों का दर्द समझने के बजाय उन्हें डांट फटकार कर रहे हैं. सर्वसम्मति से केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग और केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में उक्त मामले को ले जाने और न्याय दिलाने की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया. धरना में घनश्याम पंडित, भागीरथ राय, संझली हेंब्रम, जहांगीर अंसारी, विजय सिंह, मेरुलाल मरांडी, संतोष बास्के, मुंशी मुर्मू, बड़की किस्कू, दानेश्वर मरांडी, बसिया टुडू, सुमनी सोरेन, बैदा मुर्मू, छत्रधारी सिंह, मालती देवी, ममता कुमारी, दहनी देवी, बासुदेव मरांडी, थाम्मी मंडल, महादेव विश्वकर्मा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

