19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बेंगाबाद से चोरी स्कॉर्पियो बिहार के वैशाली से बरामद, पांच गिरफ्तार

Giridih News :बेंगाबाद चौक से चोरी एक स्कॉर्पियो की खोजबीन में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार की रात बिहार के वैशाली जिले के पहाड़पुर और महुआ क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस दौरान चोरी गयी स्काॅर्पियो के अलावा वारदात में प्रयुक्त एक अन्य स्काॅर्पियो भी जब्त की गयी. दूसरा वाहन जांच के लिए महुआ पुलिस को सौंप दिया गया है.

बेंगाबाद चौक से चोरी एक स्कॉर्पियो की खोजबीन में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार की रात बिहार के वैशाली जिले के पहाड़पुर और महुआ क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान चोरी गयी स्काॅर्पियो के अलावा वारदात में प्रयुक्त एक अन्य स्काॅर्पियो भी जब्त की गयी. दूसरा वाहन जांच के लिए महुआ पुलिस को सौंप दिया गया है. छापेमारी में चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये गये हैं. शुक्रवार को बेंगाबाद थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गिरिडीह मुफस्सिल थानांतर्गत सिरसिया गांव निवासी संदीप कुमार सिन्हा, बिहार में मुंगेर जिले के बरियारपुर थानांतर्गत पेरूमंडल गांव निवासी गुरुशरण उर्फ मुन्ना, वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह, हरिलोचनपुर थानांतर्गत मझोलिया गांव निवासी अमित कुमार और महुआ थानांतर्गत महुआ सिहराय गांव निवासी राहुल कुमार हैं. सुभाष सिंह आपराधिक पृष्ठभूमि का बताया जाता है. वहीं, संदीप कुमार सिन्हा वाहन चोरी मामले का मास्टरमाइंड है. उसका अंतरराज्यीय गिरोह के साथ साठ-गांठ है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया.

17 नवंबर को चोरी हुई थी रीना देवी की स्कॉर्पियो

बेंगाबाद निवासी भुक्तभोगी रीना देवी ने पुलिस से शिकायत में अपने घर के सामने से 17 नवंबर की रात स्काॅर्पियो चोरी होने की बात कही थी. कांड दर्ज कर पुलिस वाहन की खोजबीन में जुट गयी. गठित टीम में पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी के अलावा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआइ रवींद्र कुमार सिंह, एसआइ विजय मंडल, तकनीकी शाखा के जोधन महतो, राजेश गोप, शशिभूषण प्रसाद, हवलदार प्रमोद कुमार, अनुज कुमार सिंह, चौधरी प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार राणा और रोशन मरांडी शामिल किये गये.

वाहन के चेचिस नंबर व पंजीयन से की छेड़छाड़

पुलिस टीम ने गिरिडीह के अलावा अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की. तकनीकी सेल की मदद से बिहार में भी छापेमारी की. इस दौरान वैशाली जिले के पहाड़पुर और महुआ क्षेत्र में छापेमारी कर टीम ने पांच अपराधियों के अलावा दो स्काॅर्पियो जब्त कर ली. एक वाहन थाना लाया गया, जबकि दूसरे की जांच में महुआ पुलिस जुटी हुई है. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया कि चोरी गये वाहनों के पंजीयन, इंजन संख्या, चेचिस संख्या में छेड़छाड़ कर गांजा, शराब की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाता था. बताया कि वारदात को अंजाम देनेवालों में कई और नाम शामिल हैं. कुछ हाजीपुर के भी रहनेवाले हैं. टीम फिलहाल उनकी भी गिरफ्तारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel