Giridih News : गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ने सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जिले के सभी बीडीओ को दिया है. कहा कि सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य ग्राम से राज्यस्तर तक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, ग्रामीण युवाओं को खेल से जोड़ना तथा विभाग से निर्देशित अन्य कार्यों का संपादन करना है. इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला खेल कार्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. वर्तमान में जिले में 72 युवा क्लब पंजीकृत हैं तथा कई अन्य क्लबों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. उन्हें भी शीघ्र ही पंजीकृत किया जायेगा. पंजीकृत क्लबों के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अनुदान राशि प्रति निबंधित क्लब 25000 रुपये प्राप्त हो चुकी है. राशि संबंधित क्लबों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है. यह अनुदान क्लबों को गांव से जिले स्तर तक खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक व साहित्यिक कार्य के लिए दिया जा रहा है. डीसी ने सभी बीडीओ को क्लबों के पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा कि जिन गांवों में अभी तक क्लब पंजीकृत नहीं हुए हैं, उनके संबंधित सदस्य पंजीकरण के लिए प्रखंड स्तर से जिला खेल कार्यालय में समय पर जमा करायें, ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है