निरीक्षण के दौरान एसपी थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, लंबित मामलों की प्रगति, हाजत, मालखाना, पेयजल व्यवस्था तथा थाना प्रबंधन का विस्तार से जायजा लिया. एसपी ने अधिकारियों व जवानों से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा व संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने की प्रेरणा दी. थाना में लंबित मामलों, महिला सुरक्षा से जुड़े मामले व साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर भी निर्देश दिये. कहा कि थाना स्तर पर सभी शिकायतकर्ता को संवैधानिक अधिकारों के अनुरूप न्याय मिलनी चाहिये.
पेट्रोलिंग पर दिया जोर
विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नियमित पेट्रोलिंग, त्वरित कार्रवाई तथा समुदाय पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया. वहीं, पेंडिंग मामले और हर दिन आनेवाले मामले का त्वरित निष्पादन करने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ धनंजय राम, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी आलोक सिंह, एएसआई योगेश कुमार महतो, सविता महतो, श्रवण सिंह, सुदामा राम समेत अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

