18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन

Giridih News :भाइयों के लंबी उम्र की कामना का त्योहार रक्षाबंधन जिले में शनिवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया. बहन ने अपने भाइयों की कलाई में रेशम के डोर से सजी राखी बांधकर उनके सुख समृद्धि तथा लंबी उम्र की कामना की, उन्हें मिठाइयां खिलाई. वहीं भाइयों ने अपनी बहनों की हर सुख दुख में साथ निभाना का वचन दिया गया.

बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

भाइयों के लंबी उम्र की कामना का त्योहार रक्षाबंधन जिले में शनिवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया. बहन ने अपने भाइयों की कलाई में रेशम के डोर से सजी राखी बांधकर उनके सुख समृद्धि तथा लंबी उम्र की कामना की, उन्हें मिठाइयां खिलाई. वहीं भाइयों ने अपनी बहनों की हर सुख दुख में साथ निभाना का वचन दिया गया. सुबह से ही घरोंमें उत्सव का माहौल था. बहनों ने सुंदर-सुंदर थालियां सजाईं, जिनमें राखी, अक्षत, रोली और मिठाइयां रखी गईं. शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, तिलक किया और उनके सुख, समृद्धि एवं लंबी उम्र की कामना की. त्योहार की तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो गयी थी. शुक्रवार की शाम से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली.

बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़े लोग

वहीं, शनिवार की सुबह राखी, मिठाई और उपहार की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बार पारंपरिक राखियों के साथ डिजाइनर, बीज वाली और हैंडमेड राखियां भी लोगों को खूब भाईं. वहीं, बच्चों के लिए कार्टून और सुपरहीरो वाली राखियों की जबरदस्त डिमांड रही. कई परिवारों में बहनें सुबह-सुबह अपने मायके पहुंचीं और भाइयों को राखी बांधने के बाद एक साथ भोजन का आनंद लिया. कुछ बहनों ने अपने भाइयों को डाक, कूरियर और ऑनलाइन माध्यम से राखी भेजकर परंपरा निभायी. रक्षा बंधन के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थानों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किये. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों, अग्निशमन कर्मियों, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को राखी बांधकर उनके सेवाभाव का सम्मान किया. दिनभर जिले का माहौल भाईचारे, प्रेम और अपनत्व की भावना से सराबोर रहा. घर-घर में पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू और मिठाइयों की मिठास ने पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया. शाम तक हर गली-मोहल्ले में हंसी-खुशी और अपनत्व का माहौल छाया रहा. लोगों ने कहा कि रक्षा बंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह रिश्तों को मजबूती देने, प्रेम और एकता का संदेश फैलाने का माध्यम है, जिसे हर साल पूरे मन से निभाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel