ग्रामीणों ने घटना की लिखित जानकारी देते हुए मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि औरवाटांड़ और नगर केशवारी के कुछ युवक सोमवार की शाम अमनारी बिरहोरटंडा पहुंचे थे. दुकानदार संजीत मोदी से उनकी कहासुनी होने लगी. वे लोग संजीत मोदी की दुकान से जबरन सामान निकालने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर दुकानदार को लहूलुहान कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने घटना का विरोध किया, तो दुबारा मारपीट की.
पंचायत प्रतिनिधि से की अभद्रता
पंचायत प्रतिनिधि ने समझाने का प्रयास करने पर उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. जाते-जाते चुन-चुनकर मारपीट की धमकी दी, इससे दुकानदार डरे हुए हैं. बुधवार को दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर न्याय के लिए सरिया थाना पहुंचे. आवेदन पर ग्रामीण दिनेश मोदी, दुलार सिंह, ईश्वर राणा, दीपक मंडल, मनोज यादव, नीरज मोदी, उमेश चौधरी, बलदेव सिंह, किशोर मंडल, सुरेश यादव, केदार पासवान, डमर साव आदि के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

