15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :एक पक्षीय कार्रवाई से दुकानदार नाराज, सीओ को आवेदन

Giridih News :ताराटांड़ थाना के बगल में स्थित भंडारीडीह (ताराटांड़) हटिया मैदान की सरकारी जमीन के अतिक्रमण व इसको अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित नोटिस का मामला तूल पकड़ने लगा है. ग्रामीण व झुग्गी-झोपडी व गुमटी संचालकों ने एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज होकर सीओ को आवेदन दिया है.

भंडारीडीह हटिया मैदान में झुग्गी-झोपड़ी, गुमटी व स्टॉल लगाकर फल, साइकिल पंचर, पान-खैनी, मुर्गा-मछली, भूंजा, अंडा, चाय-नास्ता, राशन, सब्जी-फल आदि की दुकान चलाने वाले करीब दो दर्जन दुकानदारों ने अंचल कार्यालय में सीओ के नाम आवेदन सौंपा. उक्त जमीन पर दुकान चला रहे राजवीर भारती, विकास राम, भरत पंडित, जीवलाल दास, विमल रविदास, जीतन रविदास, कुंजों रविदास, मनोज कुमार दास, धनेश्वरी देवी, होरिल रविदास, ढेबू रविदास, सुदामा चक्रवर्ती, डमरु दास, तेजो रविदास, नंदकिशोर रविदास, तीरथ यादव, करमू यादव, शेखर रविदास, राजू रविदास आदि ने कहा कि अंचल कार्यालय ने हमलोगों को पत्र देकर चार नवंबर तक उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा था. दुकानदारों ने कहा कि उक्त जमीन पर हम दुकानदारों अतिक्रमण नहीं किये हैं. हम सभी दुकानदार लगभग 20 वर्षों से उक्त जमीन पर एक झोपड़ी में दुकान चलाकर अपने परिवारों का पालन-पोषण करते हैं.

पक्का मकान हटाये प्रशासन, तो छोड़ देंगे जगह

दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन उक्त खाता की जमीन पर जिनके पक्के मकान और दुकान उसको खाली कराये, तो हम सभी दुकानदार स्वत: ही अपनी झोपड़ी हटा लेंगे. वार्ड सदस्य राजवीर कुमार भारती ने कहा कि भंडारीडीह हटिया मैदान की जमीन में हाट दर्ज है. कुछ दिन पूर्व सीओ यहां पहुंचे और 8.22 एकड़ जमीन सार्वजनिक है का बोर्ड लगा दिया. उक्त जमीन पर कई ऐसे दुकानदार हैं, जिनके पास कोई कागजात नहीं है. सीओ ने दुकानदारों से कहा है कि जिनके पास कागज नहीं है वो अपनी दुकान को खाली कर दें, नहीं तो प्रशासन जमीन को खाली करवायेगा. ऐसे में प्रशासन पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहिये. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उक्त जमीन वास्तविक में सरकारी जमीन है तो रकवा 8.22 एकड़ में जो भी लोग अतिक्रमण किये हुए है सभी को हटाया जाये ना कि केवल हम गरीबों को.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel