श्रावण मास के पावन अवसर पर कोलडीहा 18 नंबर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजन समारोह भव्यता और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया. देर रात आयोजित इस पूजन कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी देखी गयी. मुख्य पूजन का नेतृत्व मुख्य पुजारी शिव शंकर पांडेय एवं कुंदन पांडेय ने किया, जबकि कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज तांती के नेतृत्व में की गयी. समिति के अन्य प्रमुख सदस्य राजू साव, प्रदीप कुमार, बंटी तांती, श्याम सुंदर तांती, राकेश कुमार तांती, बिमल तांती, लखन तांती, बब्लू प्रसाद तांती, राजू कुमार भुइयां, ततन भुइयां, मंटू बर्णवाल, अर्जुन साव, दिवाली भुइयां सहित कई स्थानीय महिला और पुरुष श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे. पूजन के बाद भक्ति संगीत संध्या आयोजित किया गया. इसमें बाहर से आमंत्रित हरीश जागरण महेशलुंडी टीम ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. इधर, सावन पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की देर रात हजारों श्रद्धालुओं ने बराकर नदी से जल उठाकर दुखहरण मंदिर में जलार्पण किया. इसके पूर्व बड़ा चौक स्थित मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमकर झूमे. बड़ा चौक में विभिन्न संगठनों ने शर्बत, पानी, खीर आदि का स्टॉल भी लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

