15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: एसडीओ ने की जिला व स्वच्छता समिति के साथ बैठक

Giridih News: समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को लेकर निर्देश दिये. एसडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही.

डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में एसडीओ गिरिडीह ने जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 व जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को लेकर निर्देश दिये. एसडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही.

कचरा उठाव वाहनों की अद्यतन स्थिति पर हुई चर्चा

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पंचायतों को उपलब्ध कराए गए ई-कार्ट एवं कचरा उठाव वाहनों के संचालन व रख-रखाव की अद्यतन स्थिति पर विशेष चर्चा हुई. सामुदायिक शौचालयों के संचालन व रखरखाव की भी समीक्षा की गयी. एसडीओ ने सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड में कम से कम पांच मॉडल सामुदायिक शौचालय सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी. जेई को अपने-अपने बीडीओ से समन्वय स्थापित कर प्रखंड स्तर की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निधान करने की बात कही.

कई मामलों की जानकारी ली

ठोस व तरल कचरा, गोबरधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, प्लास्टिक संग्रहण केंद्र व कचरा उठाव वाहन, कंपोस्ट पीट, सोख्ता गड्ढा आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. बैठक में निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल वन और टू, सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel