स्कूल संचालकों के द्वारा वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा है. कई विद्यालय में बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए मालवाहक वाहन का उपयोग किया जा रहा है जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है. स्कूल के जाने के लिए विद्यालय के संचालकों के द्वारा मालवाहक वाहनों को उपयोग में लाए जाने को लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की है. साथ ही स्कूल वाहन चलाने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों को पालन करते हुए स्कूली वाहन चलवाना सुनिश्चित करवाने की मांग की है. इस संबंध में देवरी के बीइइओ तितुलाल मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. नियम की अनदेखी कर स्कूली वाहन चलाने वाले विद्यालय संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

