सरिया प्रखंड परसिया गांव के रहने वाले कमांडर सौरभ कुमार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित नौसेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया. यह सम्मान पाने वाले वह झारखंड राज्य के पहले नौसेना अधिकारी बन गए हैं. कमांडर सौरभ ने अपनी स्कूली शिक्षा बीएनएस डीएवी, झारखंड से 2005 में पूरी की। वर्तमान में वह भारतीय नौसेना में एक पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भारतीय नौसेना के समुद्री गश्ती और टोही विमान पी-8आई को उड़ाते हैं.उनके इस सम्मान से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव और झारखंड का नाम रोशन हुआ है. उनकी बहादुरी और देश सेवा का जज्बा युवाओं के लिए एक प्रेरणा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

