एक माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार की अहल सुबह निगम कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारियों द्वारा जब तक वेतन नहीं मिलेगा तक तक काम नहीं करेगा, जब तक एरियर नहीं मिलेगा तब तक काम नहीं करेगा नारेबाजी की जा रही थी. साथ ही नगर निगम के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. प्रदर्शन के क्रम में सफाई कर्मचारी काफी आक्रोशित थे. मुख्य गेट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. फिर नगर निगम प्रागंण में धरना पर बैठ गये. इस मौके पर सफाई कर्मचारी आकाश कुमार ने कहा कि गत 24 सितंबर को वेतन के लिए आवेदन दिया गया था. आज जब वेलोग ऑफिस में हाजरी बनाने गये तो पता चला कि वेतन भुगतान को लेकर ऑफिस में पैसा नहीं है. इसलिए पैसा नहीं मिलेगा. कहा कि हमलोग सफाई कर्मी गरीब आदमी हैं. वेतन से ही घर का गुजारा चलता है. दुर्गापूजा का समय है. बच्चों का कपड़ा लेना है. कहा कि हमलोगों को पैसा नहीं मिलेगा तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. कहा कि वेतन भी उतना नहीं है कि हमलोग किसी से कर्ज ले पायेंगे. इसलिए आज हमलोग काम बहिष्कार किये हैं. जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक काम में नहीं जायेंगे. कहा कि हमलोगों को एरियर का भी भुगतान नहीं होता है. उन्होंने नगर विकास मंत्री सह विधायक, डीसी व उप नगर आयुक्त से गरीब सफाई कर्मियों पर ध्यान देने की गुहार लगाई. संतोष कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसलिए हमलोगों ने एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा किया है. उन्होंने कहा कि एक माह का वेतन बकाया है. एरियर भी बकाया है. हमलोग कई समस्या से जूझ रहे हैं. मौके पर पप्पू, शत्रुघ्न, भोला, बीरेंद्र राम, विजय, राहुल, सचिन, सुभाष समेत कई सफाई कर्मी मौजूद थे.
नगर प्रशासक के साथ वार्ता के बाद कार्य बहिष्कार आंदोलन समाप्त
वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक से वार्ता की. नगर प्रशासक ने वेतन भुगतान कराने की बात कही. इसके बाद कार्य बहिष्कार आंदोलन समाप्त हो गया. इस संबंध में नगर प्रशासक श्री लायक ने बताया कि दैनिक सफाई कर्मियों से सभी पहलू पर वार्ता हुई. कहा कि उनलोगों की वेतन भुगतान मांग की पूर्ति की जा रही है. कहा कि सभी सफाई कर्मी काम पर लौट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

