25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएम का एसएमएस नहीं भेजना पड़ा महंगा, 37 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक

Giridih News :मध्याह्न भोजन (एडीएम) योजना के तहत दैनिक एसएमएस रिपोर्ट नहीं भेजने वाले जिले के 37 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने उनके वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

डीएसई ने इस लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि शिक्षकों को पूर्व में गुरुगोष्ठी में इस संबंध में विधिवत प्रशिक्षण दिया जा चुका है, बावजूद इसके शिक्षक लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एसएमएस भेजने के लिए विद्यालयों को अलग से राशि भी मुहैया कराई जाती है. डीएसई श्री राज ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के सुचारु संचालन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह अनिवार्य है कि प्रत्येक विद्यालय प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति और भोजन वितरण से संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से विभाग को भेजे. यह रिपोर्टिंग न केवल योजना की निगरानी में मदद करती है, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण है. डीएसई ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों और विभागीय समीक्षा के बाद यह पाया गया कि जिले के 37 विद्यालयों द्वारा नियमित रूप से एमडीएम एसएमएस नहीं भेजा जा रहा है. इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. डीएसई ने कहा कि शिक्षकों को एसएमएस भेजने की प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराया गया है और इसके लिए उन्हें आवश्यक तकनीकी सहायता और वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. इसके बावजूद रिपोर्टिंग में उदासीनता स्वीकार्य नहीं है.

इन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों का रुका वेतन

यूपीजी एमएस सहियारी बेंगाबाद, यूपीजी एमएस बुढ़ियाढाको बेंगाबाद, पीएस मुंडहरी बेंगाबाद, यूपीजी पीएस भलपहरी बेंगाबाद, एसएसए एनपीएस डिकुटोला बेंगाबाद, यूपीजी एमएस केंदुआटांड़ बेंगाबाद, यूपीजी कदमाटोल बेंगाबाद, यूपीजी पीएस कदमाटोल, यूपीजी पीएस महाचो बेंगाबाद, मदरसा जामा उलल बैदाडीह बेंगाबाद, यूपीजी पथलडीहा बिरनी, यूपीजी पीएस बालोसार देवरी, यूपीजी पीएस गरहिकवाटांड़ देवरी, यूपीजी पीएस बुढ़ियासारे देवरी, यूपीजी पीएस बड़कीटांड़ गांडेय, यूपीजी पीएस थाढ़ीमहुआ गांडेय, यूपीजी पीएस अलयटांड़ गांडेय, यूपीजी एमएस कुबरी गावां, यूपीजी एमएस डोमानी गावां, पीएस कोरनाटांड़ गिरिडीह, यूपीजी पीएस डांड़ीडीह गिरिडीह, यूपीजी पीएस दुर्गापहरी गिरिडीह, यूपीजी पीएस चमरखो गिरिडीह, यूपीजी पीएस चैताडीह गिरिडीह, यूपीजी बरवाडीह पीरटांड़, यूपीजी पीएस दुधनिया पीरटांड़, यूपीजी एमएस भारती चलकरी पीरटांड़, यूपीजी पीएस दूबेडीह पीरटांड़, यूपीजी पीएस महदुडीह पीरटांड़, यूपीजी पीएस बरमसिया पीरटांड़, यूपीजी पीएस पचंबा सरिया, यूपीजी पीएस डुमरियाकोनी सरिया, यूपीजी पीएस कुंबाटांड़ सरिया, यूपीजी पीएस औराटांड़ सरिया, यूपीजी पीएस बड़की बलियारी सरिया, एसएसए एनपीएस बलबली तिसरी, यूपीजी पीएस कटगोलवा तिसरी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel