साहू समाज जमुआ के बैनर तले शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर व जमुआ थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साहू समाज जमुआ विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार साव ने कहा कि पिछले दिनों पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी की सूझबूझ से जमुआ में एक बड़ी घटना होने से बच गयी. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं. सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. मौके पर साहू समाज जमुआ प्रखंड के अध्यक्ष कामदेव साहू, उपाध्यक्ष दीपक साहू, समाजसेवी राजकुमार साहू, पवन कुमार साहू, दिलीप साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

