रनवे के लिए किया जायेगा जमीन का अधिग्रहण
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह स्थित बोड़ो हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु चिह्नित कुल 25.04 एकड़ भूमि के और उसमें शामिल 17.97 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण हेतु 35 करोड़ रुपये आवंटित किया है. सरकार की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने आवंटन आदेश से संबंधित पत्र गिरिडीह डीसी को प्रेषित किया है. कहा गया है कि इस राशि की निकासी डीसी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी कर सकेंगे. इसके नियंत्री पदाधिकारी मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग (नागर विमानन प्रभाग) के प्रधान सचिव होंगे. राशि की निकासी गिरिडीह कोषागार से की जायेगी. आदेश में कहा गया है कि आवंटित राशि को किसी अन्य मद में व्यय नहीं किया जाये. इधर, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस बाबत कार्यालय आदेश जारी किया है. इसके माध्यम से कहा गया है कि उक्त परियोजना के क्रियान्वयन हेतु प्राप्त आवंटन कुल 35 करोड़ को कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल गिरिडीह के जमा शीर्ष खाता में संधारण हेतु बुक-ट्रांसफर की स्वीकृति दी जाती है. विकास के नया आयाम खुलेंगे : झामुमोझामुमो के संयोजक मंडली प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि कि बोड़ो हवाई अड्डा के रनवे विस्तार से विकास के नये आयाम खुलेंगे. कहा कि रनवे विस्तार का कार्य गति पकड़ेगा. राज्य सरकार जनहित में विकास की कई योजनाओं को क्रियान्वित कर रखी है, जिसका लाभ जनमानस को मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

