इस संबंध में हजारीबाग रोड आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि 13305 अप धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के सुबह 7:35 पर हीरोडीह स्टेशन पहुंची. एक युवक को झोले में कुछ भारी सामान लेकर यात्रा की तैयारी करते हुए देखा गया. शक होने पर उससे पूछताछ की गयी. झोले की जांच करने पर 17 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब पायी गयी.
बिहार का रहने वाला है युवक
युवक ने अपना नाम सोनू कुमार सिंह गलीमापुर सारण बिहार बताया. कहा कि झारखंड से अवैध रूप से शराब की खरीदारी कर बिहार में वह इसे ऊंचे दामों पर बेचता है. अपराध स्वीकार करने के बाद आरपीएफ ने युवक को गिरिडीह उत्पाद विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त शराब के साथ सौंप दिया. उक्त जानकारी आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

