सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में बैठक
सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय गिरिडीह में नये सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने की. नये सत्र के लिए रोड मैप तैयार किया गया. पांच घंटे तक चली बैठक में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इसमें स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और इसे पूरा करने का संकल्प लिया गया. इसमें शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी. विद्यालय में नामांकित कमजोर से कमजोर विद्यार्थी को शैक्षणिक विकास पर मंत्रणा हुई. शिक्षक अपने दायित्वों को कैसे पूरा करें, इस पर भी चर्चा हुई. प्रोजेक्ट इंपैक्ट के महत्वपूर्ण पहलू और विभिन्न आयामों को विद्यालय में शत प्रतिशत लागू करने, विद्यार्थियों का प्रोफाइल बनाकर उनके निरंतर विकास की मॉनिटरिंग को मॉनिटर करने, अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों को स्कूल आने को ले प्रेरित करने, बच्चों का स्तर को ऊपर उठाने के लिए मासिक परीक्षा की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया गया. आनेवाले सत्र में वर्ग नौवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का सिलेबस नवंबर तक हर हाल में पूरा करने की बात कही गयी. नये सत्र में नामांकित होनेवाले बच्चों के लिए 11 अप्रैल को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन करने, शिक्षकों की शिक्षण विधि को प्रभावी बनाने के लिए हर हाल में लेसन प्लान, विद्यार्थियों के नोट और उसकी चेकिंग पर जोर दिया गया. शिक्षक प्रतिनिधि मो अख्तर अंसारी व पापिया सरकार चीफ कोऑर्डिनेटर चुने गये. बैठक में संध्या संथालिया, गीता कुमारी सिंह, राकेश कुमार, अमरेश कुमार, सुषमा कुमारी, वीणा वादिनी, बमशंकर मंडल, इंद्रदेव साव, बालाजी, कुसुम कुमारी, अनीता कुमारी मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, मिथिलेश वर्मा, शोभा पांडेय, पुलेज मरांडी, पार्थसारथी, रेहान अहमद खान, इशरत परवीन, सपना कुमारी, अमनदीप कुमार, रेणु अग्रवाल, सरोज वर्मा, खुशबू कुमारी, संजीव विश्वकर्मा आगि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है