एक वर्ष पूर्व तामझाम के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया था, लेकिन शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी काम शुरू नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने विधायक व विभाग से अविलंब सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. बता दें कि आठ सितंबर 2024 को विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय स्वास्थ्य केंद्र से बेलडीह स्थित बजरंगबली मंदिर तक (3.2 किमी) सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. काम की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गिरिडीह को दी गयी है. लेकिन, शिलान्यास के एक वर्ष बीतने के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. गुलाब वर्मा, भाजपा के भरतलाल शर्मा, एंथोनी स्वामी, मोहन वर्मा समेत अन्य ने विभाग से अविलंब सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है.
संवेदक को काम शुरू करने का दिया गया है निर्देश : जेई
आरइओ के कनीय अभियंता फैयाज अहमद ने कहा कि संवेदक को कार्य शुरु करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, फंड के अभाव में कुछ परेशानी आ रही है. जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

