रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बगोदर में शुक्रवार को स्थापना सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन कॉलेज के सचिव कमलदेव सिंह समेत अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों ने किया. इस दौरान कॉलेज परिवार ने सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. करम के गीतों पर नृत्य कर प्रशिक्षुओं ने मन मोह लिया. प्रशिक्षुओं ने आज के राजनीति परिवेश में नेता और पत्रकार के इंटरव्यू पर आधारित हास्य नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इस नाटक से वर्तमान राजनीति में चुनाव जीतने के बाद बदलते रंग को दिखाया गया है. कॉलेज के सचिव ने कहा कि आपकी मेहनत आगे के भविष्य की रूपरेखा तैयार करती है. प्रो चंद्रशेखर प्रसाद रजक ने अच्छे संस्कारों से अच्छे विचार देने की बात कही.
इन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक पूरन महतो, टेकोचंद चौधरी, अशोक चौरसिया, अयोध्या प्रसाद, कामदेव सिंह, ललन प्रसाद गुप्ता, तुलसी प्रसाद को सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दुबे, विभागाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मेहता, उप-प्राचार्य डॉ संजय कुमार सुमन, प्रो प्रभास रंजन, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद रजक, कमलेश पांडेय, प्रो श्रीकांत पांडेय, डॉ लक्ष्मी खेमलाल महतो, डॉ परितोष कुमार, प्रो गुड़िया रानी, प्रो प्रशांत कुमार कुंदन, प्रो राकेश कुमार, प्रो सर्वेश शुक्ला, प्रो योगेंद्र कुमार ,विक्रमादित्य सिन्हा, रामबाबू सिंह समेत बीएडएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

